नये साल की पूर्व संध्या पर लोगों ने खायी सबसे ज्यादा बिरयानी, जोमैटो पर हर मिनट आए 4000 से ज्यादा ऑर्डर्स
नये साल के मौके पर ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप जोमैटो (Zomato) पर लोगों ने जमकर फूड ऑर्डर किया।
कोविड-19 महामारी के बीच कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू होने की वजह से लोगों ने जोमैटो के जरिए ही फूड ऑर्डर किया। आलम यह रहा कि नये साल के पूर्व संध्या पर जोमैटो के माध्यम से प्रति मिनट करीब 4,000 से ज्यादा ऑर्डर्स रहे थे।
जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने इन ऑर्डर्स के बारे में ट्वीट के जरिए कई जानकारी दी।
इन ट्वीट्स में उन्होंने यह भी बताया कि कुल कितने वैल्यू का ऑर्डर आ रहा है और उनकी टीम पर इन ऑर्डर्स को पूरा करने के लिए कितना दबाव है।
सबसे ज्यादा बिरयानी की मांग
31 दिसंबर 2020 को शाम 07:53 बजे गोयल ने ट्वीट किया, 'सिस्टम में इस समय में जबरदस्त दबाव देखने को मिल रहा है। अभी 1.4 लाख लाइव ऑर्डर्स आ चुके हैं। इसमें से लगभग 20 हजार बिरयानी और 16 हजार पिज्जा के ऑर्डर्स हैं। इनमें से करीब 40 फीसदी चीज़ पिज्जा हैं।'
Keep up with what Is Happening!