
चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अपना नया फ्लैगशिप फोन Xiaomi 13 एक दिसंबर को लॉन्च करने की तैयारी में है.
इसकी लॉन्चिंग से पहले शियोमी के चीफ एग्जीक्यूटिव और फाउंडर ली जून ने एक लंबी पोस्ट लिखकर Xiaomi 13 के बारे में दिलचस्प जानकारियां शेयर की हैं.
इसमें एक विशेष तौर पर हाईलाइट की गई है कि Xiaomi 13 की बैटरी ऐपल के फ्लैगशिप फोन Apple iPhone 14 Pro Max से बेहतर है. उन्होंने कहा है कि शियोमी 13 की बैटरी ऐपल के आईफोन 14 प्रो मैक्स को पीछे छोड़ देगी.
ली जून ने चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक नोट साझा किया है. जिसमें Xiaomi 13 सीरीज, इसके डायमेंशन और बैटरी लाइफ की बात की गई है. ली जून ने शेयर किए गए नोट में कहा है कि उन्हें बैटरी लाइफ से ज्यादा फोन मोटाई और ग्रिप की चिंता थी.
ऐसा इसलिए क्योंकि अधिक क्षमता वाली बैटरी अधिक जगह लेती है. इससे फोन की मोटाई और उसका वजन बढ़ जाता है. उन्होंने दावा किया है कि कंपनी बेहतर बैटरी लाइफ और फोन की ग्रिप, दोनों सुनिश्चित करने में सफल रही है.
ली जून ने Xiaomi 13 फोन से जुड़ा एक इन्फोग्राफिक भी शेयर किया है. जिसमें दिखाया गया है कि Xiaomi 13 का बैटरी एंड्यूरेंस टेस्ट स्कोर iPhone 14 Pro Max से बेहतर है. शियोमी 13 ने एक दिन के टेस्ट में 1.37 स्कोर हासिल किया है. जबकि आईफोन 14 प्रो मैक्स का स्कोर 1.28 ही रहा है.
हालांकि इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि बैटरी एंड्यूरेंस टेस्ट शाओमी ने ही किया था या किसी तीसरे पक्ष ने. वैसे, इस बात की चर्चा है कि शियोमी 13 की बैटरी 4500mAh की है. जबकि आईफोन 14 प्रो मैक्स की बैटरी 4323mAh की ही है.
Keep up with what Is Happening!