
Honor ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor X5 लॉन्च किया है जिसमें 6.5 इंच एचडीप्लस डिस्प्ले के साथ MediaTek Helio G25 SoC दिया गया है। यह एक एंट्री लेवल बजट फोन है जिसमें रियर में सिंगल कैमरा है और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इसके साथ ही कंपनी 26 दिसंबर को Honor 80 GT को लॉन्च करने जा रही है। लेकिन उससे पहले कंपनी ने Honor X5 को लॉन्च कर यूजर्स को एक सस्ता स्मार्टफोन ऑप्शन पेश किया है।
Honor X5 की कीमत संबंधित मार्केट के अनुसार अलग हो सकती है। कंपनी ने इसे जॉर्डन में 75JD (लगभग 8,700 रुपये) में लॉन्च किया है। फोन को सनराइज ओरेंज, ओशन ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने कहा है कि अलग अलग क्षेत्रों के लिए कलर वेरिएंट्स अलग हो सकते हैं।
X5 स्मार्टफोन में डुअल सिम मिलती है जिसमें 4G कनेक्टिविटी है। यह एंड्रॉयड 12 (गो एडिशन) के साथ आता है। इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले है जो एचडी प्लस एलसीडी पैनल है। फोन में MediaTek Helio G25 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ में IMG GE8320 GPU को पेअर किया गया है।
यह एक एंट्री लेवल फोन है जो 2जीबी रैम के साथ आता है। फोन के रियर में 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है जिसके साथ में एलईडी फ्लैश भी है। फ्रंट की ओर 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दिया गया है। यह वॉटरड्रॉप नॉच के अंदर फिट किया गया है।
Keep up with what Is Happening!