
स्मार्टफोन ब्रांड Itel ने अपनी किफायती A सीरीज लाइनअप का विस्तार करते हुए एक और नए फोन Itel A24 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को फिलहाल बंग्लादेश में पेश किया गया है।
यह स्मार्टफोन क्वाड-कोर यूनिसोक SC9832E प्रोसेसर और 5 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉइड 12 गो वर्जन पर चलता है और इसमें फेस अनलॉक की सुविधा भी मिलती है।
आईटेल के नए बजट फोन को बांग्लादेश में बीटीडी 5,990 (लगभग 4,570 रुपये) में पेश किया गया है। फोन 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मे ही मिलता है। फो सिंगल ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है।
फिलहाल, स्मार्टफोन केवल बांग्लादेश में बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारत सहित अन्य क्षेत्रों में हाल ही में लॉन्च किए गए आईटेल ए24 प्रो की कीमत और उपलब्धता का खुलासा होना बाकी है।
आईटेल ए24 प्रो में 5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो 850 x 480 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है।
फोन में एंड्रॉइड 12 (गो एडिशन) के साथ क्वाड-कोर 1.4GHz Unisoc SC9832E प्रोसेसर मिलता है। फोन में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। हालांकि, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
Keep up with what Is Happening!