
OPPO ने चीन में OPPO Pad आर्टिस्ट एडिशन का नया 8GB+128GB स्टोरेज वर्जन लॉन्च किया है। बीते साल Oppo ने आर्टिस्ट James Jean के साथ मिलकर OPPO Pad का एक लिमिटेड "आर्टिस्ट एडिशन" लॉन्च किया था।
इस टैबलेट के रियर में जीन द्वारा तैयार किया गया फैंटसी डिजाइन था। Oppo Find N2 सीरीज के आज लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने Oppo Pad Artist Limited Edition के नए 8GB+128GB स्टोरेज वर्जन का ऐलान किया। यहां हम आपको इस टैबलेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
कीमत की बात की जाए तो Oppo Pad Artist Limited Edition की कीमत 2,499 युआन यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 29,691 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो यह चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
आपको बता दें कि यह ओप्पो टैबलेट इस साल मार्च में पेश किया गया था। यह एक कस्टम बैक पैनल के साथ आता है, जिसे फ्लैश सैंड टेक्नोलॉजी के जरिए बनाया गया है। टैबलेट के रियर में स्पेशल डिजाइन है जो कि कलाकार जेम्स जीन की कल्पनाशील फैंटसी के जैसा है। टैब के स्पेसिफिकेशंस वैनिला मॉडल जैसे हैं।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इस Pad में 11 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन Quad HD+ 1600 x 2560 पिक्सल, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट है।
यह डिस्प्ले 480 निट्त तक अधिकतम ब्राइटनेस लेवल, 2048 लेवल इंटेलीजेंट बैकलिट और एबिएंट लाइट एडेप्टशन को सपोर्ट करती है। प्रोसेसर के लिए यह Snapdragon 870 चिपसेट पर काम करता है।
कैमरा की बात की जाए तो Oppo Pad में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं इसके रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। टैबलेट के साथ मैचिंग स्मार्ट मैग्नेटिक कीबोर्ड और ओप्पो पेंसिल भी आती है।
बैटरी की बात की जाए तो इस फोन में 8,630mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह टैबलेट एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13 पर काम करता है। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें AAC सेकेंड जनरेशन स्पीकर्स दिए गए हैं यह LHDC,डॉल्बी एटम्स आदि को सपोर्ट करता है।
Keep up with what Is Happening!