
इस समय लगभग हर छोटी-बड़ी टेक कंपनी वियरेबल सेगमेंट में एंट्री कर चुकी है, ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों में ईयरबड्स के क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। Earbuds आपके कई काम आसान कर देते हैं फिर चाहे कॉलिंग के साथ-साथ ऑफिस का काम निपटाना हो, चलते-फिरते गाने सुनना हो या फिर बिना किसी को डिस्टर्ब किए मूवी देखना हो।
लेकिन बाजार में आज इतने सारे ऑप्शन मौजूद हैं, जिसमें से अपने लिए एक अच्छा ईयरबड्स चुनना बेहद मुश्किल काम है।
एक ऐसे ईयरबड्स जिसका डिजाइन सबसे यूनिक है और आपने शायद ही पहले किसी ईयरबड्स में ऐसा डिजाइन देखा होगा। हम बात कर रहे हैं Ubon I Love Cricket BT-210 Wireless Earbuds की।
Ubon BT-210 एक स्क्वायर शेप बॉक्स में आता है, जो कि बेहद कॉम्पैक्ट है। बॉक्स पर ईयरबड्स की ब्रांडिंग के साथ इसमें मिलने वाले खास फीचर्स को हाइलाइट किया गया है। इसके अलावा कीमत समेत कुछ अन्य डिटेल्स भी दी गई हैं। बॉक्स में ईयरबड्स के साथ कुछ ईयरटिप्स और चार्जिंग केबल मिलती है।
ईयरबड्स का केस ही इसकी सबसे बड़ी यूएसपी है। इसका चार्जिंग केस हूबहू क्रिकेट बॉल की तरह लगता है और इसी वजह से कंपनी ने इसका नाम I Love Cricket जोड़ा है। चार्जिंग केस का प्लास्टिक का है और रेड कलर में ग्लोसी फिनिश के साथ आता है, तो दिखने में बेहतरीन दिखता है।
इसका साइज भी कॉम्पैक्ट है और आसानी से पॉकेट में कैरी किया जा सकता है। इसके ऊपर भी कंपनी की ब्रांडिंग देखने को मिल जाती है। टांगने के लिए चार्जिंग केस में एक स्ट्रीप भी दी गई है।
ये कहना गलत नहीं होगा कि आपने ऐसे डिजाइन वाला ईयरबड्स शायद पहले कभी नहीं देखा होगा। लुक्स में ये जितना धांसू है, साउंड क्वालिटी में भी ये उतना ही धांसू है।
Ubon BT-210 वायरलेस ईयरबड्स को यूज करना बेहद आसान है। बस आपने फोन में ब्लूटूथ ऑन करना है और I Love Cricket से पेयर करना है। ये ऑटो कनेक्ट फीचर के साथ आता है, यानी इसे बार-बार डिवाइस से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती।
एक बार पेयरिंग हो जाने के बाद ये केस का ढक्कन खोलते हैं खुद-ब-खुद डिवाइस से कनेक्ट हो जाता है। आप एक बार में एक बड्स को भी यूज कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें टचस्क्रीन बटन मिलते हैं।
Keep up with what Is Happening!