
वीवो (Vivo) ने अपनी Y सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo Y73t 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है।
इस फोन को कंपनी ने तीन वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी, 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+256जीबी में लॉन्च किया है।
चीन में लॉन्च हुए इस फोन की शुरुआती कीमत 1399 युआन (करीब 16 हजार रुपये) है। यह हैंडसेट ऑटम, फॉग ब्लू और मिररर ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।
फोन में कंपनी 1080x2408 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.58 इंच का फुल एचडी+ LCD पैनल दे रही है। 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आने वाले इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz और टच सैंप्लिंग रेट 180Hz है।
कंपनी का यह फोन 12जीबी तक की LPDDR4X रैम और 256जीबी तक के UFS 2.1 स्टोरेज के साथ आता है।
प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी Mali-G57 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दे रही है। फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।
इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।
फेस वेक फेशियल रिकॉग्निशन और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 44 वॉट की फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल मोड 5G, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। ओएस की जहां तक बात है, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड OriginOS Ocean पर काम करता है।
Keep up with what Is Happening!