KIA Motors ने भारत में लॉन्च किया अपना कॉम्पैक्ट SUV-Sonet
ऑटोमोबाइल (Automobile) निर्माता - किया मोटर्स इंडिया (KIA Motors India) ने शुक्रवार को अपना पहला कॉम्पैक्ट एसयूवी- सोनेट (SUV-Sonet) भारत में लॉन्च किया। कम्पनी के मुताबिक सोनेट का इंट्री-लेबल एचटीई स्मार्टस्ट्रीम जी1.2 5एमटी वेरिएंट की पैन इंडिया एक्सशोरूम कीमत (Ex-showroom price) 6,71,000 रुपये होगी।
सोनेट को 17 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इनमें दो पेट्रोल इंजन, दो डीजल इंजन, पांच ट्रांसमिशंस और दो ट्रिम लेवल-टेक लाइन और जीटी-लाइन हैं।

कम्पनी ने कहा है कि इसने अपने नए कॉम्पैक्ट SUV के लिए अब तक 25 हजार से अधिक बुकिंग हासिल कर ली है।
कम्पनी ने कहा है कि इस कॉम्पैक्ट SUV का निर्माण आंध्र प्रदेश के अनंतपुर मं स्थित फैक्टरी में हो रहा है, जहां सालाना 3 लाख गाड़ियां निकाली जा रही हैं।
किया ने कहा है कि भारत में अपनी निर्माण क्षमता को देखते हुए वह भारत के अलावा दूसरे देशों में भी सोनेट को आसानी से बेच सकती है।
Keep up with what Is Happening!